Thursday, 19 May 2016

खराब यूएसबी ड्राइव (या एसडी/मिनी एसडी कार्ड) को कैसे ठीक करें

इस तरह की समस्या आमतौर पर तब भी आती है जब आप अपने पेन ड्राइव में बूटेबल लिनक्स तंत्र इंस्टाल करते हैं.

तो अपने पेन ड्राइव के पूरे 8 जीबी स्पेस को पाने के लिए सहायता हेतु मैंने गूगल में कुछ खोजबीन की और यह आसान सा तरीका पाया -

command promt चलाएं
टाइप करें diskpart
enter दबाएं
टाइप करें list disk
enter दबाएं
अपने यूएसबी ड्राइव का नंबर ध्यान से देखें और नोट करें. ध्यान दें कि यदि आपने गलत नंबर नोट किया तो आपके उस संबंधित ड्राइव का डाटा उड़ सकता है.

टाइप करें select disk X
enter दबाएं
(X आपके यूएसबी पेन ड्राइव का नंबर होगा जिसे आपने नोट किया है)
टाइप करें clean
enter दबाएं
टाइप करें create partition primary
enter दबाएं

बस हो गया.

अब विंडोज एक्सप्लोरर में जाएं, यूएसबी पेन ड्राइव को सलेक्ट करें और दायां क्लिक कर फ़ॉर्मेट विकल्प चुनें.

अब आपका ड्राइव वापस अपने पूरे मेमोरी के साथ वापस आ गया है!

आप के लिए कंप्यूटर का एक मज़ेदार ट्रिक |

कंप्यूटर का एक मज़ेदार ट्रिक आज मै आप को बताने जा रहा हु जिसको कर के आप अपने दोस्तों को अचंभित कर सकते हैं। माफ़ी चाहूँगा इस पोस्ट के लिए क्यों की इसका कोई इस्तेमाल नहीं ये सिर्फ मनोरंजन के लिए है । इस ट्रिक के ज़रिये आप अपने कंप्यूटर के किसी भी फोल्डर को मई कंप्यूटर में बदल सकते हैं ।



सबसे पहले आप एक नया फोल्डर बनाये और उसको निचे दिए गए कोड से री-नेम कर दें ।

My Computer.{20D04FE0-3AEA-1069-A2D8-08002B30309d}

Thursday, 21 April 2016

किसी भी सिम का नम्बर निकाले

वोडाफोन
टाइप करें *111*2# औरओके बटन दबा दें ।

एयरटेल
टाइप करें *121*9# और ओके बटन दबा दें ।

रिलायंस
टाइप करें *1# और ओके बटन दबा दें ।

आईडिया
टाइप करें *131*1# और ओके बटन दबा दें ।

यूनीनॉर
टाइप करें *555# और ओके बटन दबा दें ।

टाटा डोकोमो
टाइप करें *580# और ओके बटन दबा दें ।

Thursday, 14 April 2016

मैथ इनपुट पैनल जिससे आप बडी आसानी से कोई भी फार्मूला बना सकते हैं आैर वह भी बिना टाइप किये।

अगर कभी हमें कम्प्यूटर पर कोई नोट्स तैयार करना होता हैं और उसमे कोई गणितीय या वैज्ञानिक फार्मूला लिखना होता है तो हम ये समझ नहीं पाते हैं की फार्मूले को कैसे लिखे ! 
लेकिन एक आसान तरीका है, जिससे आप इन फार्मूलों को माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में बिना किसी परेशानी के टाइप कर पायेगें और अपने नोट्स को बहुत आसानी से बना सकते हैं !

सबसे पहले आप माइक्रोसॉफ्ट वर्ड ओपन करलें जिसमे आप को नोट्स बनाना है !
रन बॉक्स को ओपन करे (की-बोर्ड के विण्‍डोज बटन के साथ्‍ा R की को प्रेस कीजिये) !
Run Box ओपन होने के बाद उसमे mip टाइप कीजिये और फिर Enter दबा दीजिये !



Enter दबाने के बाद एक दूसरा विंडो खुलेगा जिसको कहते हैं मैथ इनपुट पैनल जिससे आप बडी आसानी से कोई भी फार्मूला बना सकते हैं आैर वह भी बिना टाइप किये क्यों की इसमें टाइप करने की ज़रूरत नहीं पड़ती है बल्कि आप को जो भी लिखना है वो आप माउस को कलम की तरह इस्तेमाल कर के लिख सकते हैं !
इस मैथ इनपुट पैनल में आप अपना फार्मूला लिख दीजिये और फिर निचे Insart बटन को क्लिक कर दीजिये आप का फार्मूला माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में पेस्ट हो जायेगा

Sunday, 3 April 2016

Windows 7 install करना सीखें हिन्‍दी में

आपको windows 7 install करने के लिये Windows 7 की bootable disk की Requirement पडेगी, अगर वह आपके पास है तो ही अाप windows 7 अपने Computer में install कर पायेगें। microsoft windows 7 को लोगों के बीच में लाने के लिये उसका demo अपनी Official site पर दिया है। आप microsoft site जाकर Official Windows 7 SP1 ISO Download कर सकते हैं।

step-1 windows 7 install करने के लिये सबसे पहले Computer को CD/DVD से Boot कराने के लिये Set कीजिये। इसके लिये Computer को Restart/on कीजिये तथा keyboard से F2 दबाईये और set the order में 1st Boot Device के तौर पर अपने CD/DVD Device को Set कीजिये। अब F10 दबाकर Computer को Restart कीजिये।

step-2 Restart के समय windows xp की bootable disk को अपने DVD rom में डालिये।

step-3 press any key boot from cd or DVD... लिखा आने पर keyboard से कोई भी Button दबा दीजिये।

step-4 windows is loding files लिखा आयेगा, यहॉ DVD से  जरूरी setup file copy होती हैं। इसमें कुछ मिनट लगते हैं।

step-5 कुछ देर बाद Select your language, time & currency format, keyboard or input method पूछा जाता है, यहॉ आप language में यदि hindi Select करते हैं तो आपको windows 7 का बहुत सा भाग Hindi में दिखाई देगा। यह Select कर Next पर क्लिक कीजिये।

step-5 अब आपको Windows 7 install now window दिखाई देगी यहाॅ install now पर Click कीजिये।

step-6 इसके बाद windows 7 license terms आयेगें, यहॉ  I accept the license terms पर टिक कीजिये और Next कीजिये।

step-7 इस अगली windows में Upgrade और Custom (advanced) का Option आयेगा। अगर आपके computer में windows xp पहले से install है और आप उसे windows 7 में Upgrade करना चाहते हैं तो Upgrade पर click कीजिये अौर अगर आप बिलकुल new windows 7 install करना चाहते हैं तो Custom (advanced) पर click कीजिये इससे आपकी पुरानी windows xp की आपके computer में सुरक्षित रहेगी।

step-8 Custom (advanced) पर click ही आपसे आपकी Hard disk का partition पूछा जायेगा जिसमें अाप windows 7 install करना चाहते हैं। अगर आप partition को format करना चाहते हैं ताे disk Option पर Click कीजिये। अगर नहीं तो partition को सलेक्‍ट कर Next पर click कीजिये।

step-9 अब थोडी देर के लिये Computer को ऐसे ही छोड दीजिये जब तक Restart नहीं हो जाता। यहॉ Windows 7 की installation Start हो जायेगी। यह 5 Step में Complete होगी। इसमें 5-10 मिनट का समय लग सकता है।

step-9 Computer के Restart होने के बाद कुछ और Process होंगी इसमें भी आपको कुछ नहीं करना हैं, यह windows द्वारा स्‍वंय पूरी की जायेगी।

step-10 कुछ देर बाद User name और password माॅगा जायेगा। वहॉ भरकर Next कर दीजिये।
step-11 अब आपसे windows product key मॉगी जायेगी, अगर आपके पास हैं तो type कर दीजिये अगर नहीं तो windows 30 दिन बाद Deactivate हो जायेगी। अब next पर click कीजिये।

step-12 कुछ देर बाद Date और time पूछे जायेगें सलेक्‍ट कर लीजिये अौर Next कीजिये।
step-12  कुछ पलों बाद windows 7 का जाना पहचाना Desktop आपके सामने होगा। अब यह आपके प्रयोग के लिये तैयार है।

टिप्‍स जो आपके एंड्रॉयड फोन को रखेंगे सुरक्षित

1- गूगल प्‍ले से ही नई एप्‍लीकेशन डाउनलोड करें -
एंड्रॉयड फोन का सबसे बडा फायदा यह है कि इस प्‍लेटफार्म के लिये दुनियॉ भर में सबसे ज्‍यादा एप्‍लीकेशन उपलब्‍ध है और उनमें से लाखों तो फ्री में ही मिल जाती हैं। अपने मोबाइल पर नई नई एप्‍लीकेशन डाउनलोड करने के चक्‍कर में अधिकतर लोग अविश्‍सनीय साइटों से एप्‍लीकेशन डाउनलोड कर लेते हैं। जिनमें मालवेयर और स्‍पायवेयर का खतरा बना रहता है।

2- अनावश्‍यक एप्‍लीकेशन डाउनलोड न करें
जितना हो सके अपने फोन को क्‍लीन रखे, बहुत से व्‍यक्ति अनावश्‍यक रूप से अपने फोन में एप्‍लीकेशन डाउनलोड कर लेते हैं, जिससे एक तो फोन की स्‍पीड काफी कम हो जाती है और दूसरा वायरस का खतरा भी बना रहता है, केवल काम की जरूरी एप्‍लीकेशन को ही डाउनलोड करें।

3- फोन के लिये पासवर्ड लॉक/पिन लॉक का प्रयोग करें
अधिकतर लोग अपने स्‍मार्ट फोन में साधारण लॉक का प्रयोग करते हैं, लेकिन उस समय यह बेकार साबित होता है, जब आपका फोन गुम हो जाये, किसी भी व्‍यक्ति द्वारा आपका डाटा आसानी से प्रयोग किया जा सकता है, लेकिन पासवर्ड लॉक या पिन लॉक में इसकी सम्‍भावना बहुत कम रहती है।

4- जरूरत पडने पर ही अपने फोन का ब्‍लूटूथ ऑन करें
अधिकांश लोगों के फोन ब्‍लूटूथ हमेशा ऑन रहता है, ब्‍लूटूथ ऑन रहने पर आपके फोन को हैक किया जाना ज्‍यादा आसान है, इसलिये जरूरत पडने पर ही अपने फोन का ब्‍लूटूथ ऑन करें, अन्‍यथा ऑफ रखें।

5- अपने फोन में रिमोट कन्‍ट्रोल फंग्‍शन अवश्‍य प्रयोग करें
किसी भी स्थिति में फोन खो जाने पर रिमोट कन्‍ट्रोल फंग्‍शन द्वारा आप अपने फोन को आसानी से खोज सकते हो, यह आपके फोन का GPS का प्रयोग करके उसकी लोकेशन बताने में मदद करता है, साथ ही आप अपने डाटा को भी सुरक्षित रख सकते हो।

6- अपने फोन का बैकअप अवश्‍य रखें
अपने एंड्रॉयड फोन का बैकअप अवश्‍य रखें क्‍योंकि कभी अगर आपको इसे फारमेट या रीसैट करना पडे तो आपको अपना डाटा वापस मिल जायेगा, अगर आप चाहें तो ऑनलाइन भी अपने फोन का बैकअप ले सकते हैं, जिससे डाटा किसी भी फोन में आसानी से प्राप्‍त किया जा सकता है।

7- अच्‍छा एन्‍टीवायरस अवश्‍य प्रयोग करें-
एंड्रॉयड फोन बगैर इन्‍टरनेट के बेकार है, और अगर इन्‍टरनेट है तो वायरस का हमला जाने-अनजाने में होने की सम्‍भावना बनी रहती है, इस लिये एक अच्‍छा एन्‍टीवायरस अवश्‍य प्रयोग करें और हॉ उसे अपडेट करते रहें।

8- सस्‍ते मैमोरी कार्ड खरीदने से बचें-
बाजार में चायना के बेहद सस्‍ते मैमोरी कार्ड हैं, जिन्‍हें हम बहुत जल्‍दी खरीद लेते हैं और इन मैमौरी कार्ड में अपना जरूरी डाटा भी स्‍टोर कर लेते हैं, कुछ समय बाद यह मैमौरी कार्ड अपने आप ही खराब हो जाते हैं, या फोन को हैंग कर देते हैं।इसलिये अच्‍छी कम्‍पनी के ही मैमोरी कार्ड खरीदें।

9- डाटा का क्‍लाउड बैकअप अवश्‍य रखें-
अब क्‍लाउड सर्विस बहुत अच्‍छे और निशुल्‍क सेवायें प्रदान कर रही हैं, जिससे आप अपने डाटा का क्‍लाउड बैकअप ले सकते हैं, जिससे फोन खराब या खो जाने की स्थिति आप अपने जरूरी डाटा को दोबारा आसानी से प्राप्‍त कर सकते हैं।

10- केवल ऑरीजनल चार्जर से ही चार्ज करें-
कभी कभी ऐसा होता है कि हमारे एन्‍ड्राइड फोन के चार्जर खराब होने पर हम बाजार से कोई चार्जर लेकर अपने एन्‍ड्राइड फोन को चार्ज कर लेते हैं, लेकिन ऐसा करने से आपको एन्‍ड्राइड फोन खराब हो सकता है, लेकिन अच्‍छी कम्‍पनी के ही चार्जर से ही एन्‍ड्राइड फोन को चार्ज करें।

Sunday, 27 March 2016

windows 8 step by step install करना सीखें

step-1 windows 8 install करने के लिये सबसे पहले Computer को CD/DVD से Boot कराने के लिये Set कीजिये। इसके लिये Computer को Restart/on कीजिये तथा keyboard से F2 दबाईये और set the order में 1st Boot Device के तौर पर अपने CD/DVD Device को Set कीजिये। अब F10 दबाकर Computer को Restart कीजिये।

step-2 Restart के समय windows 8 की bootable disk को अपने DVD Rom में डालिये।

step-3 press any key boot from cd or DVD... लिखा आने पर keyboard से कोई भी Button दबा दीजिये।

step-4 windows is loding files लिखा आयेगा, यहॉ DVD से  जरूरी setup file copy होती हैं। इसमें कुछ मिनट लगते हैं।

step-5 कुछ देर बाद Select your language, time & currency format, keyboard or input method पूछा जाता है, यह Select कर Next पर क्लिक कीजिये।

step-5 अब आपको Windows 8 install now window दिखाई देगी यहाॅ install now पर Click कीजिये।

step-6 इसके बाद windows 8 license terms आयेगें, यहॉ  I accept the license terms पर टिक कीजिये और Next कीजिये।

step-7 इस अगली windows में Upgrade और Custom (advanced) का Option आयेगा। अगर आपके computer में windows 7 पहले से install है और आप उसे windows 8 में Upgrade करना चाहते हैं तो Upgrade पर click कीजिये अौर अगर आप बिलकुल new windows 8 install करना चाहते हैं तो Custom (advanced) पर click कीजिये इससे आपकी पुरानी windows 7 की आपके computer में सुरक्षित रहेगी।

step-8 Custom (advanced) पर click ही आपसे आपकी Hard disk का partition पूछा जायेगा जिसमें अाप windows 8 install करना चाहते हैं। अगर आप partition को format करना चाहते हैं ताे disk Option पर Click कीजिये। अगर नहीं तो partition को सलेक्‍ट कर Next पर click कीजिये।

step-9 अब थोडी देर के लिये Computer को ऐसे ही छोड दीजिये जब तक Restart नहीं हो जाता। यहॉ Windows 8 की installation Start हो जायेगी। यह 5 Step में Complete होगी। इसमें 5-10 मिनट का समय लग सकता है।

step-9 Computer के Restart होने के बाद कुछ और Process होंगी इसमें भी आपको कुछ नहीं करना हैं, यह windows द्वारा स्‍वंय पूरी की जायेगी।

step-10 कुछ देर बाद windows 8 personalization setup आयेगा, यहाॅ आपको अपनी पसंद की Color Theme चुनना है और next करना हैा

step-11 - कुछ देर बाद windows 8 का Superb Smart  desktop आ जायेगा। Have fun .

Sunday, 21 February 2016

Pendriv मे लगाए password

Bitlock Encryption ek manual method hai jo windows ki help se USB drive  ko protect karta hai.  Jab aap pendrive me PC lagayengetoh apko bitlock password enter karna hoga.

1. USB ko computer me lagaye

2.  USB drive pe right click kare.

3. Turn on BITLOCKER select kare

4. Use a Password to unlock the drive box ke samne tick kare.

5. Password Enter karne ke baad next button pe click kare.

6. Ab ek windows khulega jisme apko RECOVERY PASSWORD  set karna hai. kyunki jab aap paswird bhul jayenge toh ye forgot password karne time apki help karega new password karne ke liye.

7. NEXT button pe click kare, Phir drive encryption start ho jayega.

8. Encryption complete hone ke baad close button pe click kare.


Congrats apke USB drive me password lag chuka hai. Ab apka USB drive or Pen drive bilkul safe hai. Apko ye post kaise laga comment karke bataye.

Pendrive se कम्पुटर का RAM बढाए

Method First

1. Apko jarurat hai Pen drive ya USb storage ki jiski minimum size minimum 2 gb hai .

2. Computer se Pen drive ko connect karo .
3. Pen drive ke sare file ab delete karde .

4. “My computer” ke icon pe right click kare .
5. “Properties” pe right click kare.

6. Ab “advanced tab” pe click kare

7. “Performance” ke niche “setting” ka option hoga waha click kare.

8. Ab ‘advanced tab” pe click kare.

9. “Virtual memory” ke niche me “change” button pe click kare .

10. Ab USB drive/Pen drive ko select kare.

11. Ab  custom size radio button pe click kare.

12. Value put kare , “Intial value =1020” , “Maximum Size =1020” (Size apke pen drive ke space pe depend karta hai aap isye change bhi kar sakte hai )

13. “Set” button pe click kare
14. “Ok” button pe click kare
15. Apne Laptop or computer ko restart kare

Method Second

1. Pendrive ko computer me Insert kare

2. Pen drive ko format karde

3. Pendrive pe right click kare

4. “Properties”  pe click kare

5. “Ready boost” tab pe click kare

6. Ab “use this pendrive” pe click kare

7. Apko jitna space use karna hai RAM ke liye utna size select karle .

8. “Apply” pe click kare.

Computer मे चलाए what's app

अब WhatsApp को आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप पर इस्तेमाल कर सकते हैं वो भी बिना किसी दूसरे सॉफ्टवेयर के क्योकि अब वॉट्सऐप का डेस्कटॉप वर्जन आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया गया है !

WhatsApp की इस नई सर्विस को वॉट्सऐप वेब नाम से लॉन्च किया गया है! WhatsApp का नया वर्जन दरअसल अपने आप में मोबाइल वर्जन का एक्सटेंशन है! इसके लिए आपको कोई सॉफ्टवेयर पीसी में डाउनलोड नहीं करना होगा!
WhatsApp को कंप्यूटर या लैपटॉप में इस्तेमाल करने के लिए सब से पहले आप को अपने मोबाइल के WhatsApp को अपडेट करना होगा और अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में Google Chrome ब्राउज़र इंस्टॉल करना होगा क्योकि WhatsApp अभी सिर्फ Google Chrome में ही खुल सकता है !

अब अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में Google Chrome ब्राउज़र ओपन करें और https://web.whatsapp.com को खोले !

https://web.whatsapp.com खोलने के बाद अपने मोबाइल में whatsapp को ओपन करे और फिर मेनू में जा के WhatsApp Web को क्लिक करें! WhatsApp Web को क्लिक करने के बाद आप के मोबाइल का कैमरा चालू हो जायेगा जिसके दवारा आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में खुले https://web.whatsapp.com के QR कोड को स्कैन करें ! जैसे ही स्कैन पूरा होगा आप का whatsapp आप के कंप्यूटर या लैपटॉप पर खुल जायेगा!

Computer मे चलाए what's app

अब WhatsApp को आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप पर इस्तेमाल कर सकते हैं वो भी बिना किसी दूसरे सॉफ्टवेयर के क्योकि अब वॉट्सऐप का डेस्कटॉप वर्जन आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया गया है !

WhatsApp की इस नई सर्विस को वॉट्सऐप वेब नाम से लॉन्च किया गया है! WhatsApp का नया वर्जन दरअसल अपने आप में मोबाइल वर्जन का एक्सटेंशन है! इसके लिए आपको कोई सॉफ्टवेयर पीसी में डाउनलोड नहीं करना होगा!
WhatsApp को कंप्यूटर या लैपटॉप में इस्तेमाल करने के लिए सब से पहले आप को अपने मोबाइल के WhatsApp को अपडेट करना होगा और अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में Google Chrome ब्राउज़र इंस्टॉल करना होगा क्योकि WhatsApp अभी सिर्फ Google Chrome में ही खुल सकता है !

अब अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में Google Chrome ब्राउज़र ओपन करें और https://web.whatsapp.com को खोले !

https://web.whatsapp.com खोलने के बाद अपने मोबाइल में whatsapp को ओपन करे और फिर मेनू में जा के WhatsApp Web को क्लिक करें! WhatsApp Web को क्लिक करने के बाद आप के मोबाइल का कैमरा चालू हो जायेगा जिसके दवारा आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में खुले https://web.whatsapp.com के QR कोड को स्कैन करें ! जैसे ही स्कैन पूरा होगा आप का whatsapp आप के कंप्यूटर या लैपटॉप पर खुल जायेगा!

Whatsapp के डिलीट हुवे मैसेज या कन्वर्सेशन को दुबारा प्राप्त करने का तरीका !

अगर आप वॉट्सऐप से डिलीट किये गए अपने किसी सन्देश को दुबारा देखना चाहते हैं तो ये बहुत ही आसन है, वॉट्सऐप इस्तेमाल कर रहे ज्यादातर यूजर्स शायद यह बात नहीं जानते होंगे कि रोजाना सुबह 4 बजे वॉट्सऐप आपके सभी चैट का बैकअप लेता है। यानी आपसे कोई पिछला मैसेज या कन्वर्सेशन डिलीट हो गया है, तो आप उसको दुबारा प्राप्त कर सकते हैं !

डिलीट हुवे मैसेज या कन्वर्सेशन को दुबारा प्राप्त करने का तरीका !

सब से पहले वॉट्सऐप को अपने मोबाइल में से अनइन्स्टॉल करें, इसके बाद प्ले स्टोर से वॉट्सऐप को दोबारा डाउनलोड कर के इन्स्टॉल करें ,इन्स्टॉल की प्रोसेस के बाद ये आपसे पुराने मैसेज री-स्टोर करने के लिए पूछेगा यहाँ आप को yes पर क्लिक करना हैं इसके बाद पुराने मैसेज वापस आ जाएंगे।

       

वॉट्सऐप सुबह चार बजे आपके मैसेज का बैकअप लेता है, ये डिफॉल्ट सेटिंग होती है। अगर आप चाहे तो इसको अपने सुविधा अनुसार बदल सकते हैं !

वॉट्सऐप पर शॉर्टकट बनाने का तरीका !

कई बार ऐसा होता है कि आप किसी खास दोस्त या परिवार के किसी सदस्य से वॉट्सऐप पर बार-बार बात करते हैं और इसके लिए हर बार आप को whatsaap खोलना पड़ता है जिसमे आप का वक़्त बर्बाद होता है !

इस से छुटकारा पाने का एक तरीका है आप कॉन्टैक्ट का शॉर्टकट बना सकते हैं अपने मोबाइल के होम स्क्रीन पर इससे होगा ये की आप को बार बार फ़ोन मेनू में जा के व्हाटएप खोलने की ज़रूरत नहीं होगी !

आप जिस भी ग्रुप या कॉन्टैक्ट का सॉर्ट कट बनाना चाहते हैं उसपर पर ज्यादा देर तक प्रेस कीजिए। इसके बाद ऑप्शन में ऐड कन्वर्सेशन टू शॉर्टकट (Add Conversation To Shortcut) पर क्लिक कीजिए।


ऐसा करने से आपका कॉन्टैक्ट होम स्क्रीन पर आ जाएगा।

Thursday, 18 February 2016

Computer में internet चलाओ बिना किसी modem or broadbond के मोबाइल से

इस post में मै आपको मोबाइल से computer में internet चलाने का एक तरीका बताऊंगा।
इस तरीके में आप अपने फोन से USB Cable को computer में जोडकर अपने computer से internet आसानी से चला सकते हो।

मोबाइल से computer में internet कैसे चलाएं ? 

Step 1. Mobile में Data on करें और check करो internet चल रहा है या नही ।
Step 2. अब अपने  Mobile को USB Cable से Computer को Connect करो।
Step 3. अब अपने  Mobile की Setting में जाकर  More Networks पर click करो।
Step 4. More Networks पर click करने के बाद Tethering and portable.. hots पर click करें।
Step 5. फिर USB tethering परclick करो।
तो अब अपका computer mobile से connect हो गया है इसे आप नीचे Right side में देख सकते हो या अपने browser मे internet चलाकर check भी कर सकते हो।

Friday, 29 January 2016

जरुर पढे what's app जानकारी

अगर आप एक android फोन मे what'sapp use करते है लेकिन वो भी एक
तो आज ही जाने कैसे चलाए एक मोबाइल मे 5 what's app जी हा पाच what's app ...
मात्र 150 रू० मे

दो what's app  के लिए - 50 रू
तिन whats app के लिए - 80 रू
चार what's app के लिए - 100 रू
और पॉच what's app के लिए - 150 रू

तो सर्म्पक करे my mobile nu. 9546511829

मात्र 200 मे सिखे VIDEO MIXING करना..

अगर आपके पास एक Android फोन है तो आप mixing कर सकते है

जैसे- video पर डिजाइन मे नाम लिखना ,, फोटो डालना ,, फोटो को विडीयो बनाना वो भी animation सहित. ,,

मात्र 200 रू0 मे.
आपको 3 सॉफ्टवेयर मिलेगा जो मै आपको दुंगा साथ मे सिखाना बिल्कुल मुफ्त..
सिखने के बाद आप भी बन सकते है एक कुसल मिक्सर..
कभी भी सर्म्पक करे.
Mobile nu. & Whats app nu. 9546511829
       

Sunday, 17 January 2016

कैसे रूट करें अपने एंडराॅयड स्मार्टफोन को

क्या है फोन रूट?
फोन रूट को साधारण भाषा में जेलब्रेकिंग भी कहा जाता है। इसके माध्यम से आप अपने फोन में कई तरह के बदलाव कर सकते हैं। रूट आपको फोन के आॅपरेटिंग सिस्टम में बदलाव करने का अधिकार देता है। अर्थात आप चाहें तो फोन के लाॅक सिस्टम से लेकर अंदर मेन्यू और यूजर इंटरफेस तक में बदलाव कर सकते हैं। इसमें मौजूदा एंडराॅयड आॅपरेटिंग सिस्टम की जगह एक नया एंडराॅयड आॅपरेटिंग सिस्टम (कस्टमाइज एंडराॅयड आॅपरेटिंग सिस्टम) को इंस्टाॅल किया जाता है।

क्या हैं फायदे
अगर एंडराॅयड आॅपरेटिंग सिस्टम के बारे में यदि थोड़ी बहुत भी जानकारी है तो रूट के बाद आप अपने फोन के यूजर इंटरफेस तक में बदलाव कर सकते हैं। इतना ही नहीं कई ऐसे एप्लिकेशन का उपयोग कर सकते हैं जो पहले आपके फोन में उपयोग नहीं होते थे। रूट किए गए फोन के लिए कुछ खास एप्लिकेशन भी उपलब्ध हैं जिनका उपयोग साधारण एंडराॅयड फोन पर नहीं किया जा सकता। रूट के बाद फोन के एप्लिकेशन पर आपका ज्यादा नियंत्रण होगा। आप चाहें तो पूरी तरह से विज्ञापनों को बंद कर सकते हैं। आप फोन से उन एप्ल्किेशन को अनइंस्टाॅल कर सकते हैं जो पहले से उपलब्ध थे और जिन्हें चाह कर भी आप पहले अनइंस्टॉल नहीं कर सकते थे। इससे फोन की इंटरनल मैमोरी खाली होती है।

क्या है नुकसान
रूट करने का सबसे बड़ा नुकसान यह है कि इससे आपके फोन की गारंटी व वारंटी समाप्त हो जाती है। इतना ही नहीं, रूट के दौरान यदि आपने सभी नियमों को सही तरीके से पालन नहीं किया तो आपका फोन पूरी तरह से बेकार हो जाता है। रूट किए गए फोन में सुरक्षा का जोखिम भी बढ़ जाता है। फोन में वायरस आने का खतरा या आपकी निजी सूचनाएं चोरी होने का जोखिम थोड़ा बढ़ जाता है। यही वजह है कि गूगल रूट किए गए फोन में वाॅलेट सेवा नहीं देता।

कैसे करें फोन को रूट
एंडराॅयड स्मार्टफोन को रूट करने के लिए

स्टेप 1: सबसे पहले आपको अपने पीसी के लिए किंग रूट एप्लिकेशन को डाउनलोड कर उसे इंस्टाॅल करना है।

स्टेप 2: एप्लिकेशन पीसी जब इंस्टाॅल हो जाए तो उसे ओपेन करें जहां आपसे फोन को कनेक्ट करने के लिए कहा जाएगा।

स्टेप 3: फोन को कनेक्ट करने के साथ ही यह भी देख लें कि फोन में यूएसबी डीबगिंग का विकल्प आॅन हो।

स्टेप 4: यूएसबी डीबगिंग का विकल्प आपको डेवलपर्स आॅप्शन में मिलेगा जो सेटिंग में होता है। यदि फोन ज्यादा पुराना है तो फिर डेवलपर्स आॅप्शन सेटिंग में एप्लिकेशन के अंदर मिलेगा।

स्टेप 5: यदि डेवलपर्स आॅप्शन कहीं नहीं दिखाई दे रहा है तो आप सेटिंग में अबाउट फोन में जाएं।

स्टेप 6: यहां आपको बिल्ट नंबर दिखाई देगा इसे प्रेस करें। लगातार कुछ देर प्रेस करने के बाद यहां लिखा आएगा कि आपके फोन में डेवलपर्स आप्शन पहले से है।

स्टेप 7: अब आप बाहर सेटिंग में आ जाएं यहां डेवलपर्स आॅप्शन का विकल्प मिल जाएगा उसे क्लिक करें।

स्टेप 8: यहां आपको यूएसबी डीबगिंग का विकल्प मिलेगा उसे आॅन कर दें।

स्टेप 9: इसके बाद फोन यूएसबी साॅफ्टवेयर इंस्टाॅल करेगा और आप अपने फोन में उसे अलाउ कर दें।

स्टेप 10: इसके साथ ही फोन में रूट का विकल्प आएगा इसे क्लिक करते ही रूट की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

अब आप सुचनाओं को पढ़कर आगे बढ़ते जाएं। रूटिंग की प्रक्रिया समाप्त होते ही फिनिश लिखकर आ जाएगा

Wednesday, 13 January 2016

स्वादिष्ट निम्बू का आचार

भारतीय खाने में अचार एक ऐसा व्यंजन है जो ना सिर्फ खाने का स्वाद बढ़ाता है बल्कि उसे चटपटा भी बनाता है। भारतीय लोगो को अचार कितना पसंद हैं इसका अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता हैं की भोजन की थाली में अगर एक सब्जी कम रही तो उन्हें चलता हैं पर अगर थाली में अचार न हो तो खाने के आनंद कम हो जाता हैं।

भारत में आम, मिर्ची, निम्बू ऐसे कई तरह का अचार बनाया जाता हैं। आज हम आपके साथ निम्बू के अचार बनाने की रेसिपी बताने जा रहे हैं।


निम्बू का अचार बनाने की लिए सामग्री

निम्बू का अचार बनाने के लिए निम्नलिखित सामग्री की जरुरत होती हैं :
निम्बू  : 25 नग
नमक :150 gm
लाल :मिर्च 25gm
हल्दी :10 gm
गुड़ :1 kg
जीरा :25 gm
दाना मेथी :25 gm
काला नमक : स्वादानुसार
हिंग : स्वादानुसार

निम्बू का अचार बनाने की विधि
सर्वप्रथम निम्बू को4-4 के हिस्से में कट करे।
फिर उस में नमक, हल्दी और हींग डालके 1 बरतन में 25-30 दिन रखे।
2/3 दिन में एक दो बार इस मिश्रण को हिलाये।
फिर उसमे बची हुई सामग्री यानि गुड़, जीरा powder, दाना मेथी और स्वादानुसार काला नमक मिलाये।
अच्छेसे mix करके काँच के बरनी में भरके रखे।
इस तरह आप खट्टा-मीठा स्वादिष्ट निम्बू अचार बहुत कम लागत में अपने घर पर आसानी से तैयार कर सकते है।

Camputer mouse

कई बार कंप्यूटर पर काम करते समय, कंप्यूटर का mouse बिगड़ जाने के कारण हमारा काम अटक जाता हैं। पिछले दिनों यह समस्या मेरे साथ भी घटी थी। मुझे कंप्यूटर के keyboard को माउस की तरह कैसे इस्तेमाल करते है इसकी जानकारी थी इसलिए मुझे ज्यादा परेशानी का सामना करना नहीं पड़ा। आज हम आपके साथ माउस के बिगड़ जाने पर अपने कंप्यूटर के कीबोर्ड को माउस की तरह कैसे उपयोग कर सकते है यह जानकारी दे रहे हैं।

अधिक जानकारी के लिए आगे पढ़े :

कंप्यूटर को बनाते समय शायद Windows के निर्माता को माउस के बिगड़ जाने से होनेवाली परेशानी की कल्पना थी और इसीलिए उन्होंने पहले से कंप्यूटर में Mouse Keys का विकल्प दे रखा हैं। Mouse Keys की जानकारी अधिक लोगो को पता न होने के कारण बेहद कम लोग ही इसका इस्तेमाल करते हैं।

Mouse Keys का विकल्प चालू करने के लिए आपको सबसे पहले अपने कंप्यूटर में Alt + Shift + Num Lock यह तीनो बटन को साथ में दबाना होता हैं।

यह तीनो बटन दबाने पर एक pop up box आता हैं उसमे yes पर क्लिक करना होता हैं।  
कंप्यूटर के keyboard को माउस की तरह इस्तेमाल करने के लिए Num Lock बटन का off होना जरुरी हैं।
Keyboard को माउस की तरह इस्तेमाल करने के लिए बटन के controls की जानकारी निचे दी गयी हैं :
Cursor को ऊपर और बाए ओर ले जाने के लिए 7 का इस्तेमाल करे।
Cursor को ऊपर की ओर ले जाने के लिए 8 का इस्तेमाल करे।
Cursor को ऊपर ओर दाए ओर ले जाने के लिए 9 का इस्तेमाल करे।
Cursor को बाए ओर ले जाने के लिए 4 का इस्तेमाल करे।
Cursor को दाए ओर ले जाने के लिए 6 का इस्तेमाल करे।
Cursor को निचे और बाए ओर ले जाने के लिए 1 का इस्तेमाल करे।
Cursor को निचे की ओर ले जाने के लिए 2 का इस्तेमाल करे।
Cursor को निचे और दाए ओर ले जाने के लिए 3 का इस्तेमाल करे।
माउस का Left click का उपयोग करने के लिए / दबाए।
माउस का Right click का उपयोग करने के लिए - दबाए।
माउस के दोनों बटन चालू रखने के लिए * दबाए।
Cursor को किसी document / file पर क्लिक करने के लिए 5 दबाए।
Cursor को किसी document / file पर डबल क्लिक करने के लिए + दबाए।
किसी item को कही और स्थानांतर करने के लिए पहले उस item पर Cursor ले जाकर 0 दबाए और जहा पर item रखना है वहा Cursor ले जाकर . दबाए। 
इस तरह बिना माउस के भी आप अपने कंप्यूटर पर keyboard की सहायता से माउस का काम ले सकते हैं।