Thursday, 14 April 2016

मैथ इनपुट पैनल जिससे आप बडी आसानी से कोई भी फार्मूला बना सकते हैं आैर वह भी बिना टाइप किये।

अगर कभी हमें कम्प्यूटर पर कोई नोट्स तैयार करना होता हैं और उसमे कोई गणितीय या वैज्ञानिक फार्मूला लिखना होता है तो हम ये समझ नहीं पाते हैं की फार्मूले को कैसे लिखे ! 
लेकिन एक आसान तरीका है, जिससे आप इन फार्मूलों को माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में बिना किसी परेशानी के टाइप कर पायेगें और अपने नोट्स को बहुत आसानी से बना सकते हैं !

सबसे पहले आप माइक्रोसॉफ्ट वर्ड ओपन करलें जिसमे आप को नोट्स बनाना है !
रन बॉक्स को ओपन करे (की-बोर्ड के विण्‍डोज बटन के साथ्‍ा R की को प्रेस कीजिये) !
Run Box ओपन होने के बाद उसमे mip टाइप कीजिये और फिर Enter दबा दीजिये !



Enter दबाने के बाद एक दूसरा विंडो खुलेगा जिसको कहते हैं मैथ इनपुट पैनल जिससे आप बडी आसानी से कोई भी फार्मूला बना सकते हैं आैर वह भी बिना टाइप किये क्यों की इसमें टाइप करने की ज़रूरत नहीं पड़ती है बल्कि आप को जो भी लिखना है वो आप माउस को कलम की तरह इस्तेमाल कर के लिख सकते हैं !
इस मैथ इनपुट पैनल में आप अपना फार्मूला लिख दीजिये और फिर निचे Insart बटन को क्लिक कर दीजिये आप का फार्मूला माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में पेस्ट हो जायेगा

No comments:

Post a Comment