Thursday, 19 May 2016

खराब यूएसबी ड्राइव (या एसडी/मिनी एसडी कार्ड) को कैसे ठीक करें

इस तरह की समस्या आमतौर पर तब भी आती है जब आप अपने पेन ड्राइव में बूटेबल लिनक्स तंत्र इंस्टाल करते हैं.

तो अपने पेन ड्राइव के पूरे 8 जीबी स्पेस को पाने के लिए सहायता हेतु मैंने गूगल में कुछ खोजबीन की और यह आसान सा तरीका पाया -

command promt चलाएं
टाइप करें diskpart
enter दबाएं
टाइप करें list disk
enter दबाएं
अपने यूएसबी ड्राइव का नंबर ध्यान से देखें और नोट करें. ध्यान दें कि यदि आपने गलत नंबर नोट किया तो आपके उस संबंधित ड्राइव का डाटा उड़ सकता है.

टाइप करें select disk X
enter दबाएं
(X आपके यूएसबी पेन ड्राइव का नंबर होगा जिसे आपने नोट किया है)
टाइप करें clean
enter दबाएं
टाइप करें create partition primary
enter दबाएं

बस हो गया.

अब विंडोज एक्सप्लोरर में जाएं, यूएसबी पेन ड्राइव को सलेक्ट करें और दायां क्लिक कर फ़ॉर्मेट विकल्प चुनें.

अब आपका ड्राइव वापस अपने पूरे मेमोरी के साथ वापस आ गया है!

3 comments: