Sunday, 21 February 2016

Pendriv मे लगाए password

Bitlock Encryption ek manual method hai jo windows ki help se USB drive  ko protect karta hai.  Jab aap pendrive me PC lagayengetoh apko bitlock password enter karna hoga.

1. USB ko computer me lagaye

2.  USB drive pe right click kare.

3. Turn on BITLOCKER select kare

4. Use a Password to unlock the drive box ke samne tick kare.

5. Password Enter karne ke baad next button pe click kare.

6. Ab ek windows khulega jisme apko RECOVERY PASSWORD  set karna hai. kyunki jab aap paswird bhul jayenge toh ye forgot password karne time apki help karega new password karne ke liye.

7. NEXT button pe click kare, Phir drive encryption start ho jayega.

8. Encryption complete hone ke baad close button pe click kare.


Congrats apke USB drive me password lag chuka hai. Ab apka USB drive or Pen drive bilkul safe hai. Apko ye post kaise laga comment karke bataye.

Pendrive se कम्पुटर का RAM बढाए

Method First

1. Apko jarurat hai Pen drive ya USb storage ki jiski minimum size minimum 2 gb hai .

2. Computer se Pen drive ko connect karo .
3. Pen drive ke sare file ab delete karde .

4. “My computer” ke icon pe right click kare .
5. “Properties” pe right click kare.

6. Ab “advanced tab” pe click kare

7. “Performance” ke niche “setting” ka option hoga waha click kare.

8. Ab ‘advanced tab” pe click kare.

9. “Virtual memory” ke niche me “change” button pe click kare .

10. Ab USB drive/Pen drive ko select kare.

11. Ab  custom size radio button pe click kare.

12. Value put kare , “Intial value =1020” , “Maximum Size =1020” (Size apke pen drive ke space pe depend karta hai aap isye change bhi kar sakte hai )

13. “Set” button pe click kare
14. “Ok” button pe click kare
15. Apne Laptop or computer ko restart kare

Method Second

1. Pendrive ko computer me Insert kare

2. Pen drive ko format karde

3. Pendrive pe right click kare

4. “Properties”  pe click kare

5. “Ready boost” tab pe click kare

6. Ab “use this pendrive” pe click kare

7. Apko jitna space use karna hai RAM ke liye utna size select karle .

8. “Apply” pe click kare.

Computer मे चलाए what's app

अब WhatsApp को आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप पर इस्तेमाल कर सकते हैं वो भी बिना किसी दूसरे सॉफ्टवेयर के क्योकि अब वॉट्सऐप का डेस्कटॉप वर्जन आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया गया है !

WhatsApp की इस नई सर्विस को वॉट्सऐप वेब नाम से लॉन्च किया गया है! WhatsApp का नया वर्जन दरअसल अपने आप में मोबाइल वर्जन का एक्सटेंशन है! इसके लिए आपको कोई सॉफ्टवेयर पीसी में डाउनलोड नहीं करना होगा!
WhatsApp को कंप्यूटर या लैपटॉप में इस्तेमाल करने के लिए सब से पहले आप को अपने मोबाइल के WhatsApp को अपडेट करना होगा और अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में Google Chrome ब्राउज़र इंस्टॉल करना होगा क्योकि WhatsApp अभी सिर्फ Google Chrome में ही खुल सकता है !

अब अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में Google Chrome ब्राउज़र ओपन करें और https://web.whatsapp.com को खोले !

https://web.whatsapp.com खोलने के बाद अपने मोबाइल में whatsapp को ओपन करे और फिर मेनू में जा के WhatsApp Web को क्लिक करें! WhatsApp Web को क्लिक करने के बाद आप के मोबाइल का कैमरा चालू हो जायेगा जिसके दवारा आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में खुले https://web.whatsapp.com के QR कोड को स्कैन करें ! जैसे ही स्कैन पूरा होगा आप का whatsapp आप के कंप्यूटर या लैपटॉप पर खुल जायेगा!

Computer मे चलाए what's app

अब WhatsApp को आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप पर इस्तेमाल कर सकते हैं वो भी बिना किसी दूसरे सॉफ्टवेयर के क्योकि अब वॉट्सऐप का डेस्कटॉप वर्जन आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया गया है !

WhatsApp की इस नई सर्विस को वॉट्सऐप वेब नाम से लॉन्च किया गया है! WhatsApp का नया वर्जन दरअसल अपने आप में मोबाइल वर्जन का एक्सटेंशन है! इसके लिए आपको कोई सॉफ्टवेयर पीसी में डाउनलोड नहीं करना होगा!
WhatsApp को कंप्यूटर या लैपटॉप में इस्तेमाल करने के लिए सब से पहले आप को अपने मोबाइल के WhatsApp को अपडेट करना होगा और अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में Google Chrome ब्राउज़र इंस्टॉल करना होगा क्योकि WhatsApp अभी सिर्फ Google Chrome में ही खुल सकता है !

अब अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में Google Chrome ब्राउज़र ओपन करें और https://web.whatsapp.com को खोले !

https://web.whatsapp.com खोलने के बाद अपने मोबाइल में whatsapp को ओपन करे और फिर मेनू में जा के WhatsApp Web को क्लिक करें! WhatsApp Web को क्लिक करने के बाद आप के मोबाइल का कैमरा चालू हो जायेगा जिसके दवारा आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में खुले https://web.whatsapp.com के QR कोड को स्कैन करें ! जैसे ही स्कैन पूरा होगा आप का whatsapp आप के कंप्यूटर या लैपटॉप पर खुल जायेगा!

Whatsapp के डिलीट हुवे मैसेज या कन्वर्सेशन को दुबारा प्राप्त करने का तरीका !

अगर आप वॉट्सऐप से डिलीट किये गए अपने किसी सन्देश को दुबारा देखना चाहते हैं तो ये बहुत ही आसन है, वॉट्सऐप इस्तेमाल कर रहे ज्यादातर यूजर्स शायद यह बात नहीं जानते होंगे कि रोजाना सुबह 4 बजे वॉट्सऐप आपके सभी चैट का बैकअप लेता है। यानी आपसे कोई पिछला मैसेज या कन्वर्सेशन डिलीट हो गया है, तो आप उसको दुबारा प्राप्त कर सकते हैं !

डिलीट हुवे मैसेज या कन्वर्सेशन को दुबारा प्राप्त करने का तरीका !

सब से पहले वॉट्सऐप को अपने मोबाइल में से अनइन्स्टॉल करें, इसके बाद प्ले स्टोर से वॉट्सऐप को दोबारा डाउनलोड कर के इन्स्टॉल करें ,इन्स्टॉल की प्रोसेस के बाद ये आपसे पुराने मैसेज री-स्टोर करने के लिए पूछेगा यहाँ आप को yes पर क्लिक करना हैं इसके बाद पुराने मैसेज वापस आ जाएंगे।

       

वॉट्सऐप सुबह चार बजे आपके मैसेज का बैकअप लेता है, ये डिफॉल्ट सेटिंग होती है। अगर आप चाहे तो इसको अपने सुविधा अनुसार बदल सकते हैं !

वॉट्सऐप पर शॉर्टकट बनाने का तरीका !

कई बार ऐसा होता है कि आप किसी खास दोस्त या परिवार के किसी सदस्य से वॉट्सऐप पर बार-बार बात करते हैं और इसके लिए हर बार आप को whatsaap खोलना पड़ता है जिसमे आप का वक़्त बर्बाद होता है !

इस से छुटकारा पाने का एक तरीका है आप कॉन्टैक्ट का शॉर्टकट बना सकते हैं अपने मोबाइल के होम स्क्रीन पर इससे होगा ये की आप को बार बार फ़ोन मेनू में जा के व्हाटएप खोलने की ज़रूरत नहीं होगी !

आप जिस भी ग्रुप या कॉन्टैक्ट का सॉर्ट कट बनाना चाहते हैं उसपर पर ज्यादा देर तक प्रेस कीजिए। इसके बाद ऑप्शन में ऐड कन्वर्सेशन टू शॉर्टकट (Add Conversation To Shortcut) पर क्लिक कीजिए।


ऐसा करने से आपका कॉन्टैक्ट होम स्क्रीन पर आ जाएगा।

Thursday, 18 February 2016

Computer में internet चलाओ बिना किसी modem or broadbond के मोबाइल से

इस post में मै आपको मोबाइल से computer में internet चलाने का एक तरीका बताऊंगा।
इस तरीके में आप अपने फोन से USB Cable को computer में जोडकर अपने computer से internet आसानी से चला सकते हो।

मोबाइल से computer में internet कैसे चलाएं ? 

Step 1. Mobile में Data on करें और check करो internet चल रहा है या नही ।
Step 2. अब अपने  Mobile को USB Cable से Computer को Connect करो।
Step 3. अब अपने  Mobile की Setting में जाकर  More Networks पर click करो।
Step 4. More Networks पर click करने के बाद Tethering and portable.. hots पर click करें।
Step 5. फिर USB tethering परclick करो।
तो अब अपका computer mobile से connect हो गया है इसे आप नीचे Right side में देख सकते हो या अपने browser मे internet चलाकर check भी कर सकते हो।