Friday, 29 January 2016

जरुर पढे what's app जानकारी

अगर आप एक android फोन मे what'sapp use करते है लेकिन वो भी एक
तो आज ही जाने कैसे चलाए एक मोबाइल मे 5 what's app जी हा पाच what's app ...
मात्र 150 रू० मे

दो what's app  के लिए - 50 रू
तिन whats app के लिए - 80 रू
चार what's app के लिए - 100 रू
और पॉच what's app के लिए - 150 रू

तो सर्म्पक करे my mobile nu. 9546511829

मात्र 200 मे सिखे VIDEO MIXING करना..

अगर आपके पास एक Android फोन है तो आप mixing कर सकते है

जैसे- video पर डिजाइन मे नाम लिखना ,, फोटो डालना ,, फोटो को विडीयो बनाना वो भी animation सहित. ,,

मात्र 200 रू0 मे.
आपको 3 सॉफ्टवेयर मिलेगा जो मै आपको दुंगा साथ मे सिखाना बिल्कुल मुफ्त..
सिखने के बाद आप भी बन सकते है एक कुसल मिक्सर..
कभी भी सर्म्पक करे.
Mobile nu. & Whats app nu. 9546511829
       

Sunday, 17 January 2016

कैसे रूट करें अपने एंडराॅयड स्मार्टफोन को

क्या है फोन रूट?
फोन रूट को साधारण भाषा में जेलब्रेकिंग भी कहा जाता है। इसके माध्यम से आप अपने फोन में कई तरह के बदलाव कर सकते हैं। रूट आपको फोन के आॅपरेटिंग सिस्टम में बदलाव करने का अधिकार देता है। अर्थात आप चाहें तो फोन के लाॅक सिस्टम से लेकर अंदर मेन्यू और यूजर इंटरफेस तक में बदलाव कर सकते हैं। इसमें मौजूदा एंडराॅयड आॅपरेटिंग सिस्टम की जगह एक नया एंडराॅयड आॅपरेटिंग सिस्टम (कस्टमाइज एंडराॅयड आॅपरेटिंग सिस्टम) को इंस्टाॅल किया जाता है।

क्या हैं फायदे
अगर एंडराॅयड आॅपरेटिंग सिस्टम के बारे में यदि थोड़ी बहुत भी जानकारी है तो रूट के बाद आप अपने फोन के यूजर इंटरफेस तक में बदलाव कर सकते हैं। इतना ही नहीं कई ऐसे एप्लिकेशन का उपयोग कर सकते हैं जो पहले आपके फोन में उपयोग नहीं होते थे। रूट किए गए फोन के लिए कुछ खास एप्लिकेशन भी उपलब्ध हैं जिनका उपयोग साधारण एंडराॅयड फोन पर नहीं किया जा सकता। रूट के बाद फोन के एप्लिकेशन पर आपका ज्यादा नियंत्रण होगा। आप चाहें तो पूरी तरह से विज्ञापनों को बंद कर सकते हैं। आप फोन से उन एप्ल्किेशन को अनइंस्टाॅल कर सकते हैं जो पहले से उपलब्ध थे और जिन्हें चाह कर भी आप पहले अनइंस्टॉल नहीं कर सकते थे। इससे फोन की इंटरनल मैमोरी खाली होती है।

क्या है नुकसान
रूट करने का सबसे बड़ा नुकसान यह है कि इससे आपके फोन की गारंटी व वारंटी समाप्त हो जाती है। इतना ही नहीं, रूट के दौरान यदि आपने सभी नियमों को सही तरीके से पालन नहीं किया तो आपका फोन पूरी तरह से बेकार हो जाता है। रूट किए गए फोन में सुरक्षा का जोखिम भी बढ़ जाता है। फोन में वायरस आने का खतरा या आपकी निजी सूचनाएं चोरी होने का जोखिम थोड़ा बढ़ जाता है। यही वजह है कि गूगल रूट किए गए फोन में वाॅलेट सेवा नहीं देता।

कैसे करें फोन को रूट
एंडराॅयड स्मार्टफोन को रूट करने के लिए

स्टेप 1: सबसे पहले आपको अपने पीसी के लिए किंग रूट एप्लिकेशन को डाउनलोड कर उसे इंस्टाॅल करना है।

स्टेप 2: एप्लिकेशन पीसी जब इंस्टाॅल हो जाए तो उसे ओपेन करें जहां आपसे फोन को कनेक्ट करने के लिए कहा जाएगा।

स्टेप 3: फोन को कनेक्ट करने के साथ ही यह भी देख लें कि फोन में यूएसबी डीबगिंग का विकल्प आॅन हो।

स्टेप 4: यूएसबी डीबगिंग का विकल्प आपको डेवलपर्स आॅप्शन में मिलेगा जो सेटिंग में होता है। यदि फोन ज्यादा पुराना है तो फिर डेवलपर्स आॅप्शन सेटिंग में एप्लिकेशन के अंदर मिलेगा।

स्टेप 5: यदि डेवलपर्स आॅप्शन कहीं नहीं दिखाई दे रहा है तो आप सेटिंग में अबाउट फोन में जाएं।

स्टेप 6: यहां आपको बिल्ट नंबर दिखाई देगा इसे प्रेस करें। लगातार कुछ देर प्रेस करने के बाद यहां लिखा आएगा कि आपके फोन में डेवलपर्स आप्शन पहले से है।

स्टेप 7: अब आप बाहर सेटिंग में आ जाएं यहां डेवलपर्स आॅप्शन का विकल्प मिल जाएगा उसे क्लिक करें।

स्टेप 8: यहां आपको यूएसबी डीबगिंग का विकल्प मिलेगा उसे आॅन कर दें।

स्टेप 9: इसके बाद फोन यूएसबी साॅफ्टवेयर इंस्टाॅल करेगा और आप अपने फोन में उसे अलाउ कर दें।

स्टेप 10: इसके साथ ही फोन में रूट का विकल्प आएगा इसे क्लिक करते ही रूट की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

अब आप सुचनाओं को पढ़कर आगे बढ़ते जाएं। रूटिंग की प्रक्रिया समाप्त होते ही फिनिश लिखकर आ जाएगा

Wednesday, 13 January 2016

स्वादिष्ट निम्बू का आचार

भारतीय खाने में अचार एक ऐसा व्यंजन है जो ना सिर्फ खाने का स्वाद बढ़ाता है बल्कि उसे चटपटा भी बनाता है। भारतीय लोगो को अचार कितना पसंद हैं इसका अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता हैं की भोजन की थाली में अगर एक सब्जी कम रही तो उन्हें चलता हैं पर अगर थाली में अचार न हो तो खाने के आनंद कम हो जाता हैं।

भारत में आम, मिर्ची, निम्बू ऐसे कई तरह का अचार बनाया जाता हैं। आज हम आपके साथ निम्बू के अचार बनाने की रेसिपी बताने जा रहे हैं।


निम्बू का अचार बनाने की लिए सामग्री

निम्बू का अचार बनाने के लिए निम्नलिखित सामग्री की जरुरत होती हैं :
निम्बू  : 25 नग
नमक :150 gm
लाल :मिर्च 25gm
हल्दी :10 gm
गुड़ :1 kg
जीरा :25 gm
दाना मेथी :25 gm
काला नमक : स्वादानुसार
हिंग : स्वादानुसार

निम्बू का अचार बनाने की विधि
सर्वप्रथम निम्बू को4-4 के हिस्से में कट करे।
फिर उस में नमक, हल्दी और हींग डालके 1 बरतन में 25-30 दिन रखे।
2/3 दिन में एक दो बार इस मिश्रण को हिलाये।
फिर उसमे बची हुई सामग्री यानि गुड़, जीरा powder, दाना मेथी और स्वादानुसार काला नमक मिलाये।
अच्छेसे mix करके काँच के बरनी में भरके रखे।
इस तरह आप खट्टा-मीठा स्वादिष्ट निम्बू अचार बहुत कम लागत में अपने घर पर आसानी से तैयार कर सकते है।

Camputer mouse

कई बार कंप्यूटर पर काम करते समय, कंप्यूटर का mouse बिगड़ जाने के कारण हमारा काम अटक जाता हैं। पिछले दिनों यह समस्या मेरे साथ भी घटी थी। मुझे कंप्यूटर के keyboard को माउस की तरह कैसे इस्तेमाल करते है इसकी जानकारी थी इसलिए मुझे ज्यादा परेशानी का सामना करना नहीं पड़ा। आज हम आपके साथ माउस के बिगड़ जाने पर अपने कंप्यूटर के कीबोर्ड को माउस की तरह कैसे उपयोग कर सकते है यह जानकारी दे रहे हैं।

अधिक जानकारी के लिए आगे पढ़े :

कंप्यूटर को बनाते समय शायद Windows के निर्माता को माउस के बिगड़ जाने से होनेवाली परेशानी की कल्पना थी और इसीलिए उन्होंने पहले से कंप्यूटर में Mouse Keys का विकल्प दे रखा हैं। Mouse Keys की जानकारी अधिक लोगो को पता न होने के कारण बेहद कम लोग ही इसका इस्तेमाल करते हैं।

Mouse Keys का विकल्प चालू करने के लिए आपको सबसे पहले अपने कंप्यूटर में Alt + Shift + Num Lock यह तीनो बटन को साथ में दबाना होता हैं।

यह तीनो बटन दबाने पर एक pop up box आता हैं उसमे yes पर क्लिक करना होता हैं।  
कंप्यूटर के keyboard को माउस की तरह इस्तेमाल करने के लिए Num Lock बटन का off होना जरुरी हैं।
Keyboard को माउस की तरह इस्तेमाल करने के लिए बटन के controls की जानकारी निचे दी गयी हैं :
Cursor को ऊपर और बाए ओर ले जाने के लिए 7 का इस्तेमाल करे।
Cursor को ऊपर की ओर ले जाने के लिए 8 का इस्तेमाल करे।
Cursor को ऊपर ओर दाए ओर ले जाने के लिए 9 का इस्तेमाल करे।
Cursor को बाए ओर ले जाने के लिए 4 का इस्तेमाल करे।
Cursor को दाए ओर ले जाने के लिए 6 का इस्तेमाल करे।
Cursor को निचे और बाए ओर ले जाने के लिए 1 का इस्तेमाल करे।
Cursor को निचे की ओर ले जाने के लिए 2 का इस्तेमाल करे।
Cursor को निचे और दाए ओर ले जाने के लिए 3 का इस्तेमाल करे।
माउस का Left click का उपयोग करने के लिए / दबाए।
माउस का Right click का उपयोग करने के लिए - दबाए।
माउस के दोनों बटन चालू रखने के लिए * दबाए।
Cursor को किसी document / file पर क्लिक करने के लिए 5 दबाए।
Cursor को किसी document / file पर डबल क्लिक करने के लिए + दबाए।
किसी item को कही और स्थानांतर करने के लिए पहले उस item पर Cursor ले जाकर 0 दबाए और जहा पर item रखना है वहा Cursor ले जाकर . दबाए। 
इस तरह बिना माउस के भी आप अपने कंप्यूटर पर keyboard की सहायता से माउस का काम ले सकते हैं।